जोमैटो को लगी लॉटरी अच्छा परफोर्मेंस के कारण इस तारीख को होगा सेंसेक्स में धमाकेदार एंट्री

23 जुलाई 2021 में देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की लिस्टिंग हुआ था उसके बाद 27 नवंबर 2021 को 169 रुपए का हाई लगाकर लगातार 3 साल तक डाउन ट्रेड में काम कर रहा यह शेयर 31 मार्च 2023 तक ₹49 पर ट्रेड कर रहा था जिस समय जोमैटो कंपनी की लिस्टिंग हुई थी उसके बाद लगातार 2023 तक लॉस मेकिंग कंपनी थी इस वजह से कोई शेयर खरीदने को तैयार नहीं था सन 2024 में यह कंपनी लॉस मेकिंग से प्रॉफिट में आ गई उसके बाद लगातार तेजी देखी गई और आज यानी 25 नवंबर 2024 को शेयर को 6% की तेजी के बाद 284 रुपए हाई को छूकर 273 रुपए पर ट्रेड कर रहा है 1 साल में करीब 147% का रिटर्न डिलीवर किया है।

जोमैटो में तेजी की वजह क्या है

जोमैटो में तेजी की वजह सबसे पहला वजह यह है कि जोमैटो अब सेंसेक्स की हिस्सा बनने वाली है सेंसेक्स में अब जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह अब जोमैटो ले रहा है इसलिए जोमैटो का शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है सेंसेक्स तीस शेयर वाला इंडेक्स है और 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह अब जोमैटो की एंट्री होगा जेएसडब्ल्यू स्टील सेंसेक्स से 23 दिसंबर को हट जाएगी और इसकी जगह जोमैटो लेने वाला है।

इसलिए 23 दिसंबर के बाद जो इन्वेस्टर इंडेक्स के अंदर पैसा लगाते हैं वह पैसा भी इस शेयर के अंदर आने वाला है तो इसलिए तेजी देखी जा रही है और यह तो हुआ जोमैटो की एंट्री की वजह लेकिन कंपनी के फंडामेंटली भी कुछ हुआ है जिस वजह से भी तेजी देखी जा रही है वह है कंपनी को QIP की मंजूरी यानी कंपनी को QIP के जरिए 8500 करोड रुपए जुटाने की योजना है शेयरधारकों की तरफ से QIP के जरिए रकम जुटाने की हरी झंडी मिल चुकी है।

शेयरधारकों की तरफ से हरी झंडी मिलने का कारण कंपनी को आगे बढ़ाना है अक्टूबर में बोर्ड ने QIP के प्रस्ताव को दी थी मंजूरी बोर्ड की मंजूरी के बाद शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है तो अब शेयरधारकों के भी मंजूरी मिल चुकी है इसके बाद कुछ और पैसे जुटाने की खबर आ सकती है लगातार पैसे जुटाना की वजह से कंपनी को पेटीएम की टिकटिंग कारोबार खरीदने से कैश बैलेंस गिरा हाल ही में कंपनी ने पेटीएम का टिकटिंग कारोबार खरीदा था कंपनी के पास कैश बैलेंस गिरने की वजह से फंड जुटाना पड़ रहा है फंड इकट्ठा करने की वजह यह है कि कंपनी आगे ग्रोथ कर सके और आगे बढ़ सके।।

इसका 52 वीक लो 112 रुपए 50 पैसा है और इसका 52 वीक हाई 298 रुपए 25 पैसा है।

ये भी पढ़े: क्यों गिर रहा है वोडाफोन आइडिया का शेयर

जोमैटो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

मॉर्गन स्टेनली ने OW रेटिंग बरकरार रखा है लेकिन इसका टारगेट प्राइस 288 से लेकर 355 तक पहुंच सकता है वही मार्गन स्टेनली का कहना है कि वह जिस क्षेत्र में है वहां पर कंपटीशन देखने को मिल सकता है लेकिन कंपटीशन के बावजूद 40% तक अपने हिस्सेदारी को मेंटेन कर सकती है मार्केट शेयर में यह तो हो गया मार्केट शेयर का फंडा साथ ही साथ या क्विक कॉमर्स का पाठ है क्विक कॉमर्स में ओवरऑल अपना 40% तक मार्केट शेयर को बनाए रखेगा उसके साथ एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी देखने को मिल सकती है और कंपनी की बैलेंस शीट भी अच्छी है।

शेयर खरीदने की राय

शेयर को फ्रेश खरीदारी करने की राय अंशुल जैन ने दी है उन्होंने कहा कि 250 और 260 के आसपास खरीदारी करके 300 बहुत ही आम लेवल है उसके बाद 330, 400 और 450 तक का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यह इंट्राडे वालों के लिए नहीं है या लॉन्ग टर्म कम से कम 1 साल से डेढ़ साल का लक्ष्य रखने वालों के लिए है साथ ही मार्गन स्टेनली की तरह से भी राय है और सभी ब्रोकर और एक्सपर्ट की तरफ से भी खरीदारी करने की रेटिंग दी है।।

(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है)

1 thought on “जोमैटो को लगी लॉटरी अच्छा परफोर्मेंस के कारण इस तारीख को होगा सेंसेक्स में धमाकेदार एंट्री”

Leave a Comment