रेल यात्रियों की परेशानी होगी खत्म रेलवे ला रहा है। IRCTC का नए सुपर ऐप

रेल यात्रियों के लिए बहुत ही जरूरी जानकारी कृपया ध्यान से पढ़े और देखें भारत में लगभग रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं हर यात्रा के मंजिल अलग होती है और हर मंजिल से कोई ना कोई एक उम्मीद होता है वैसे ही एक उम्मीद लोग सरकार से भी लगते हैं कि काश कोई सरकार ऐसा सिस्टम बना दे जो टिकट लेने में कोई दिक्कत ना हो आने जाने में कोई प्रॉब्लम ना हो कहीं भीड़ भड़का ना हो।

वैसे तो हम लोग पिछले 10-15 सालों में सुन रहे हैं कि सरकार कुछ ना कुछ अच्छा करेगा और करता भी है लेकिन इसका रिजल्ट क्या आता हैं। क्या इसका रिजल्ट वही आता है जो सरकार चाहती है नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आपने कभी तत्काल टिकट बुक किया हो या करवाया हो तो आपको मालूम होगा अगर हम तत्काल टिकट खुद बुक करते हैं तो वह बुकिंग होता नहीं है अगर एजेंट करवाते हैं तो 500 और ₹600 तक एक्स्ट्रा ले लेते हैं टिकट पर तो भी टिकट नहीं मिल पाता है।

तो क्या इसके बारे में सरकार को विचार नहीं करना चाहिए। इसका जवाब है हां सरकार अपने हिसाब से विचार करती है और एप्लीकेशन और वेबसाइट में सुधार भी करती है सरकार को सुधार करने से पहले उसका डुप्लीकेट वर्जन लॉन्च हो चुका होता है उसका हैकिंग सिस्टम लॉन्च हो चुका होता है सरकार चाहे तो कुछ भी कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं होता। अभी आईआरसीटीसी रेलवे द्वारा बनाया जा रहा है एक बहुत ही सुपर ऐप जिससे बहुत सारे काम एक जगह पर कर सकते हैं जैसे की, जनरल टिकट बुकिंग, स्लीपर टिकट बुकिंग, आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, आईआरसीटीसी फूड कैंटरिंग, यूटीएस,रेल मदद, नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम जैसे सभी सुविधाओं को इंटीग्रेटेड कर देगा। इस वजह से ऑल इन वन सुपर ऐप कहा जा रहा है इसको।

क्या खास है आईआरसीटीसी के इस ऐप में

रेलवे के नए सुपर ऐप में क्या खास यह भी आपको बता देते हैं इस सुपर ऐप में आप इन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि रेलवे टिकट बुकिंग, जनरल टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट कैंसिल आदि।

फूड सर्विस से खाना आर्डर करना जैसे अगर आपको लगता है कोई रेलवे की जगह कहीं बाहर से खाना मंगाया जाए और आप इसमें बाहर से खाने में क्या मेनू है खाने का इससे अलग क्या है क्या-क्या आने वाला है वा बाहर से खाना मंगा भी सकते हैं और कैंसिल भी कर सकते हैं इसी ऐप द्वारा।

ये भी पढ़ें: NSE और BSE के लिए सेबी का नया नियम जारी

रेल कनेक्ट की सुविधा

नम्बर नाम
1. होटल बुकिंग
2. फ्लाइट बुकिंग
3. ट्रेन स्टेटस
4. किराया संबंधी पूछताछ
5. रिजर्व टिकट बुकिंग
6. अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग
7. टूर पैकेज बुकिंग
8. कैब बुकिंग
9. धार्मिक स्थलों पर धार्मिक ट्रेन बुकिंग
10. रिटायरिंग रूम बुकिंग
11. प्लेटफॉर्म पास बुकिंग
12 मॉनिटर शेड्यूल
13. एग्जीक्यूटिव लाउज की बुकिंग
14. इस ऐप द्वारा शिकायत भी कर सकते हैं

कैसे ओपन कर सकते हैं

इससे ओपन करने के लिए पैसेंजर को दो ऑप्शन दिखेंगे पैसेंजर और व्यापारी यह दोनों अपने-अपने सुविधा के अनुसार लॉगिन या साइन अप कर सकते हैं।

व्यापारी कस्टमर के लिए और भी शानदार ऑफर है जिसमें थोक आइटम बुकिंग पार्सल बुकिंग देश में किसी भी स्थान से कहीं के लिए माल ढुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं यह सभी काम आप आईआरसीटीसी के नए सुपर ऐप में कर सकते हैं ऐप एक और काम अनेक हो सकता है। इस ऐप की मदद से यात्री और व्यापारी दोनों एक ऐप पर अपना सभी काम कर सकते हैं।

कब लॉन्च हो सकता है

C I R S द्वारा बनाया गया इस ऐप को आईआरसीटीसी की ओर से इंटीग्रेटेड किया जाएगा जिस वजह से यात्री को एक ही जगह पर कई सुविधाएं मिल सकती है जिसका लंच डेट अभी कोई फाइनल नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह ऐप दिसंबर लास्ट में नहीं तो जनवरी 2025 में आ सकता है ।

स्टॉक मार्केट पर प्रभाव

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईआरसीटीसी इंडिया के सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं यह ऐप आने के बाद स्टॉक मार्केट में कुछ स्टॉप पर बुरा असर डाल सकता है जैसे कि इक्सिगो, मेक माय ट्रिप और भी कुछ कंपनियों पर असर डाल सकता है आईआरसीटीसी के अलावा दूसरे कुछ कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिल सकता है क्योंकि यह इंडिया का ऑल इन वन सुपर ऐप होने वाला है।

(डिस्क्लेमर: स्टॉकभूमि यह खबर की पुष्टि नहीं करता IRCTC सोशल मीडिया X पर की गई पोस्ट और एबीपी न्यूज़ के मुताबिक इस खबर को प्रसारित की गई है)

Leave a Comment