NTPC Green Energy: ने सुस्त लिस्टिंग होने के बाद भी धमाल मचा दिया

जैसे कि आप जानते हैं आने वाला समय में देश ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है और वैसे में ग्रीन एनर्जी वाले सेक्टर आगे जाना तय है। जैसे कि कल यानी 29 नवंबर को ही लिस्टिंग हुआ कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिस्टिंग गेन में निवेशकों को उदास कर दिया लेकिन तुरंत ही आधे से 1 घंटे के अंदर 10%का अपर सर्किट लगा दिया

अब क्या करे लिस्टिंग गेन ले या रखे

अगर आप सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई किया था और आपको एक या दो लॉट मिल चुका है तो आपको इसमें से निकल जाना ही बेहतर है 120 और 125 के अंदर और अगर आप अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो लंबे और अवधि के लिए रख सकते हैं।

NTPC Green Energy

यह शेयर भले ही लिस्टिंग गेन पर आपको प्रॉफिट दे या ना दे लेकिन लंबे अवधि के लिए निवेश करने वालों को मालामाल कर सकता है।

मुनाफा

इसका पैरंट कंपनी एनटीपीसी पिछले 1 साल में 46% तक रिटर्न दिया है और 5 साल में 217.25% का रिटर्न दिया है।

और अभी तक यह कंपनी 403.59% का रिटर्न दिया है। यह कहना खराब नहीं होगा कि आने वाला समय 5 या 10 साल के इन्वेस्टिंग से आप मालामाल हो सकते हैं लेकिन कोई भी शेयर में निवेश करने से पहले उसका फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत जरूरी है जैसे कि उस कंपनी का।

ये भी पढ़े: Triveni Turbine Share: में अभी निवेश करना क्या सही फ़ैसला है

Fundamentals

MetricValue
Market Capitalization (Mkt Cap)₹1,02,892 Cr
Return on Equity (ROE)3.82%
Price-to-Earnings Ratio (P/E, TTM)297.80
Earnings Per Share (EPS, TTM)₹0.41
Price-to-Book Ratio (P/B)5.71
Dividend Yield (Div Yield)0.00%
Industry Price-to-Earnings (Industry P/E)22.02
Book Value₹21.39
Debt to Equity Ratio2.20
Face Value₹10

हर कंपनी का मार्केट कैप पी इ रेश्यो पी ब रेश्यो जैसे कुछ एनालिसिस करना बहुत जरूरी है और यह देखना भी जरूरी है कि उस कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है सबसे जरूरी बात आप किस सेक्टर में निवेश कर रहे है आने वाला समय में कुछ सेक्टर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है जैसे ग्रीन एनर्जी, आईटी सेक्टर ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट , इलेक्ट्रिक गाड़ी जैसे कुछ सेक्टर रिटर्न बहुत ही अच्छा दे सकता है

कितना निवेश करें

इन्वेस्ट करने से पहले यह बात का जरूर ध्यान दें की पूरा पैसा एक साथ में इन्वेस्ट ना करें अपने टोटल पैसे का 25% या 50% तक निवेश करें और बाकी पैसा अपने डिमैट अकाउंट में जरूर रखें या आप अपने बैंक अकाउंट में भी रख सकते हैं और यह पैसा रखना क्यों जरूरी है तो जरूरी इसलिए है कि अगर अपने पूरा पैसा एक साथ में लगा दिया तो आपको एवरेज करने के लिए पैसा नहीं रहेगा और अगर आपने एवरेज नहीं किया तो आप लॉस में जा सकते हैं।

और एवरेज करना क्यों जरूरी है तो एवरेज करना जरूरी इसलिए है कि अगर अपने कोई शेयर 300 के भाव से खरीदा उस शेयर का कीमत ₹250 हो गया तो आपके पास पैसा रहेगा तो आप 10% अपने पैसे का और शेयर खरीद सकते हैं और आपका एवरेज 300 से घटकर 270 या 280 कुछ भी हो सकता है और आपको लॉस भी कम होगा और कोई भी शेयर एक साथ शेयर ना खरीदने से थोड़ा-थोड़ा खरीद कर आपके पास ज्यादा शेयर हो जाएगा और लंबे टाइम के हिसाब से अगर रखते हैं तो बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सकता है।

(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है)

Leave a Comment