दोस्तों आप सभी का Stock Bhoomi ब्लॉग पर स्वागत है। इस ब्लॉग पर आपको शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी जैसे टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी। लोग ऐसा सोचते हैं कि शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहिए लेकिन हम आपको बता दें बिना ज्ञान के जो भी शेयर बाजार में आएगा उसका केवल नुकसान ही होगा। हमने शेयर बाजार के प्रति लोगों की गलत अवधारणाओं को इस ब्लॉग के माध्यम से बदलने की कोशिश की है। यह ब्लॉग केवल उनके लिए बनाया गया है जो शेयर बाजार को सीखने में इच्छुक हैं।
Why Stock Bhoomi.com?
हमें स्टॉक मार्केट में काम करते हुए काफी समय हो चूका है। हम अपने तजुर्बे से यह जानते हैं कि शेयर बाजार में आपको क्या सीखना चाहिए और शेयर बाजार में क्या चीजें काम करती हैं। अक्सर लोगों को शेयर बाजार के प्रति गुमराह किया जाता है और सही चीजें नहीं बताई जाती। लेकिन आपको इस ब्लॉग के माध्यम से एडवांस चीजें बताई जाएँगी जो स्टॉक मार्केट में हमेशा काम करती हैं और आगे भी करेंगी। हमारा मकसद है कि इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों को हम शेयर मार्केट सीखा पाएं ताकि लोग अपना करियर बना सकें।
शेयर बाजार में सबसे जरूरी है रिस्क को मैनेज करना, paitence रखना और चार्ट रीडिंग में एक्सपर्ट होना। हमने स्टॉक मार्केट को काफी बारीकी से समझा है और सबसे बड़ी समस्या लोगों को ये आती है कि उनसे शेयर बाजार की कुछ चीजें छुपाई जाती हैं। हम आपको इस ब्लॉग में किसी इंडिकेटर के भरोसे ट्रेडिंग करना नहीं सिखाएंगे। हम केवल प्राइस एक्शन और buyer seller की साइकोलॉजी पर काम करते हैं। आपको इस ब्लॉग में केवल एडवांस चीजों को ही सिखाया जायेगा।
What You Will Learn In This Blog
- Technical Analysis
- Fundamental Analysis
- Option Trading
- Risk Management
- Trading Discipline
- Powerfull Trading Strategies
इस ब्लॉग में आपको स्टॉक के फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल चार्ट रीडिंग से जुड़ी एजुकेशन मिलेगी। जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग शुरुआत से सीखना चाहते हैं उनके लिए हम ऑप्शन ट्रेडिंग की एजुकेशन लाते रहेंगे। आपको हमारा हर लेख सीखने के माध्यम से पढ़ना है और हम यहाँ पर केवल शेयर बाजार की एजुकेशन देते हैं आपको सीख कर ही शेयर बाजार में काम करना है।