बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड करने का सबसे आसान तरीका जानिए हिंदी में

बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड करने का सबसे आसान तरीका जानिए हिंदी में
Bullish Engulfing – Stock Bhoomi

 नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम जानेंगे बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न क्या होता है और इसके ऊपर ट्रेड कैसे किया जाता है लाइव मार्केट में |

बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न की पहचान कैसे करें?

 बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न को लाइव मार्केट में पहचान करने का सबसे आसान तरीका चाहे वह कितना भी मिनट का चार्ट रहे और पहले वाला कैंडल का रंग से कोई मतलब नहीं है यह लाल भी हो सकता है और हार भी हो सकता है अगर दूसरा कैंडल पहले वाला कैंडल का High – Low दोनों को अपने अंदर समा कर बंद हो जाता है और इसका रंग हरा रहता है तो ये कहलाएगा बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न |

बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न के साथ ट्रेड कैसे करें?

 अगर मार्केट Up trend में है और कहीं पर बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनता है तो आप पैटर्न बनते ही tread नहीं ले लेना ऐसा आप करेंगे तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है आपको (candle confirmation) का इंतजार करना है, जैसे ही Candle का हाई ब्रेक होगा आप Tread ले सकते हैं Stop-loss रहेगा candle low का और टारगेट 15 से 20 पॉइंट का ले सकते हैं |

 वहीं अगर डाउन ट्रेंड में बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनता है तो आप यहां पर छोटा सा (Scalping) कर सकते हैं ज्यादा बड़ा टारगेट का आपको इंतजार नहीं करना है क्योंकि आप ट्रेंड के अगेंस्ट ट्रेड ले रहे हैं तो यहां पर कभी भी एक बड़ा हरा कैंडल बना सकता है इसलिए आपको होल्ड नहीं करना है |

  यही था बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं Stock Bhoomi पर धन्यवाद |

Leave a Comment