Hammer candle / पे ट्रेड कैसे ले जानिए आसान भाषा हिंदी में

Hammer candle / पे ट्रेड कैसे ले जानिए आसान भाषा हिंदी में
Hammer Candle – Stock Bhoomi

 हैमर कैंडल बहुत ही पावरफुल होता है अगर आप इसे सही से यूज करना सीख जाते हैं, तो आपका ट्रेडिंग में लॉसेज जो होता है वह काफी ज्यादा काम हो जाएगा,आईए इस पाठ में इसके बारे में सब कुछ जानते हैं स्टेप बाय स्टेप |

लाइव मार्केट में हैमर कैंडल को कैसे पहचाने ।

 लाइव मार्केट में हमर कैंडल को पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है चाहे वह चार्ट का कोई सा भी टाइम फ्रेम हो पहले कैंडल सेलिंग में जा रहा है और अचानक सेलिंग में न जाके कैंडल रिवर्स होकर बंद हो जाता है चाहे वह लाल कलर का रहे – या फिर हरा कलर का इससे फर्क नहीं पड़ता है अगर नीचे से 5-6 पॉइंट का परछाई छोड़कर अगर बंद हो जाता है तो यह कहलाएगा हैमर कैंडल ।

हैमर कैंडल पर ट्रेड कैसे किया जाता है?

 अगर मार्केट अप ट्रेंड में है और कहीं पर आपको हैमर कैंडल दिखता है तो इसे आपको कभी भी नहीं छोड़ना है,क्योंकि यह ट्रेंड जारी रहने का संकेत देता है जब भी अपट्रेंड में आपको हैमर कैंडल दिखता है तो आप कैंडल लोह का स्टॉपलॉस रखकर ट्रेड लेंगे और 1:2 1:3 का टारगेट ले सकते है ।

 अगर आपको डाउनट्रेंड में हैमर कैंडल दिखता है तो यहां पर आपको सोच समझ कर ट्रेड लेना है क्योंकि आप ट्रेंड के अगेंस्ट ट्रेड ले रहे है ।

 डाउनट्रेंड में हैमर कैंडल बनने के बाद तभी आपको ट्रेड लेना है, कहीं सपोर्ट से हैमर कैंडल बनता दिखे या फिर ट्रेंड लाइन से हैमर कैंडल बंता दिखे, यहां पर आपको छोटा सा Scalping करना है 1:1 भी मिल जाए तो बहुत है जैसे ही टारगेट मिले आपको निकल जाना है अगर आप होल्ड करते हैं तो फिर आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।

 क्योंकि अगर हैमर कैंडल फेल होगा डाउनट्रेंड में तो यहां पर सेलर लोग एक्टिव हो जाएंगे और मार्केट को तेजी से नीचे गिरा देंगे इसलिए जितना हो सके उतना लेकर मार्केट से निकल जाना है डाउनट्रेंड में अगर हैमर कैंडल दिखे ।

 यही था हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं Stock Bhoomi पर धन्यवाद |

Leave a Comment