Evening Star Candle – Stock Bhoomi |
नमस्ते ट्रेडर इस पाठ मे हम सिखेंगे इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे मे इसे लाइव मार्केट मे कैसे ट्रेड करना है और ये कितना ज्यादा इफेक्टिव है |
इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे काम करता है?
इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न मुख्य रूप से तीन कैंडल को मिलाकर बनता है जिसमें स्ट्रांग बुलिश कैंडल दूसरी इन डिसीजन कैंडल और तीसरी कैंडल बेयरिश होती है |
Evening Star Candlestick Pattern / का साइकोलॉजी क्या है?
मार्केट Higher high लगाकर अपने Resistance के पास जब पहुंचती है तो Buyer इस रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करने के लिए Price को ऊपर के तरफ पुश करके एक स्ट्रांग बुलिश कैंडल को रेजिस्टेंस के पास क्लोज करते हैं अगली कैंडल का ओपनिंग इस कैंडल के ऊपर होती है और Price फिर से अपना ट्रेंड कंटिन्यू करने लगती है लेकिन नीचे से जो Buyer लोग Buy करके बैठे हुए हैं उनको इस बुलिश मूव के कारण ऑलरेडी कुछ ना कुछ प्रॉफिट हो चुका है और वह अपना प्रॉफिट को गवाना नहीं चाहते हैं इसलिए प्राइस जब रेजिस्टेंस के पास आती है तो सभी बॉयर लोग अपना पोजीशन को एग्जिट करना स्टार्ट कर देते हैं ।
जिससे प्राइस रेजिस्टेंस एरिया के ज्यादा ऊपर नहीं जा पाती है और साथ ही सेलर लोग मार्केट में रेजिस्टेंस को देखकर सेलिंग स्टार्ट कर देते हैं जिसके वजह से चार्ट पर एक इन डिसीजन कैंडल बनती है इस इन डिसीजन कैंडल को देखकर न्यू बायर लोग यहाँ पर एंट्री नहीं करते हैं और जो बायर लोग अपना प्रॉफिट नहीं बुक किए हुए हैं वह अपना प्रॉफिट बुक करते हैं जिसको देखकर सेलर लोग यहां पर सेलिंग स्टार्ट करते हैं इसके वजह से एक स्ट्रांग बेयरिश कैंडल बन जाती है |
अगर ये बेयरिश कैंडल बुलिश कैंडल का 50% एरिया के नीचे या फिर पहले वाला हरा कैंडल के ओपनिंग प्राइस के निचे क्लोजिंग करती है तो ये मार्केट में बढ़ते सेलर का संकेत होती है और यह तीनों कैंडल मिलकर बन जाती है इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न |
Evening Star Candlestick Pattern / पे ट्रेड कैसे करें?
अगर मार्केट बुलिश है और किसी रेजिस्टेंस के पास या फिर अपर ट्रेंड लाइन के पास इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो आप इस पैटर्न का लो ब्रेक होने का इंतजार करोगे जैसे ही लो ब्रेक करेगा आप वहां पर ट्रेड लोगे स्टॉप लॉस आपका रहेगा कैंडल के ऊपर का और टारगेट आपको (1:2 1:3) का रखना है |
Evening Star Candlestick Pattern / फेल कब होता है?
अगर मार्केट स्ट्रांग बुलिश है तो इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का काम करने का एक्यूरेसी काफी ज्यादा काम हो जाता है क्योंकि मार्केट स्ट्रांग बुलिश है तो एक पैटर्न यहां पर कुछ भी नहीं कर सकता |
आपको इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड तब ही लेना है जब बाइंग स्लो चल रहा हो मतलब एग्रेसिव बाइंग ना हो रहा हो मार्केट में |
आपको ट्रेंड लाइन या फिर रेजिस्टेंस या फिर सेलर जहां से एक्टिव हो सकते हैं वहीं से ट्रेड लेना है अगर बिच में इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो इसे नजर अंदाज करना है |
यही था इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं stock bhoomi पे धन्यवाद |