Inverted Hammer Candle – Stock Bhoomi |
नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम सीखेंगे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में, इसके आधार पर लाइव मार्केट में ट्रेड कैसे लिया जाता है, और ये कितना ज्यादा प्रभावी होता है |
इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का पहचान कैसे करे?
इनवर्टेड हैमर कैंडल मार्केट में लोवर लेवल पर बनती है और ये संकेत देती है बुलिश रिवर्सल का, हैमर कैंडल को अगर आप उल्टा कर देंगे तो आपको इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता हुआ नजर आएगा, इसका रंग लाल या हरा कुछ भी हो सकता है |
इनवर्टेड हैमर कैंडल के पिछे (buyer seller) का साइकोलॉजी क्या होता है?
मार्केट जब अप ट्रेंड में होता है और पुल बैक लेके थोड़ा नीचे आता है सपोर्ट लेवल के पास और सेलर लोग सेल करके प्राइस को सपोर्ट लेवल के नीचे लेजाना चाहते है पर ओ इसमें सफल नहीं हो पाते है |
तो यहां पर फिर से बॉयर एक्टिव हो जाते है और ये प्राइस को फिर से ऊपर ले जाने लगते है, तो यहां पर कुछ सेलर और आते है और सेलिंग करते है और ये कैंडल बंद हो जाता है तो ये (Inverted Hammer Candle) बन जाता है पर इसके बाद वाला कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल का शैडो को ब्रेक करके एक स्ट्रांग बुलिश कैंडल Close करता है तो इसे देखकर सेलर लोग डर जाते है और उन्होंने जितना भी पोजीशन बनाए है उसे एग्जिट करने लगते है, और इसी बुलिश कैंडल को देखकर नए बॉयर Buy करने लगते है तो यहां पर फास्ट मोमेंटम में मार्केट एक बुलिश मूव दे देता है, और मार्केट का जो ट्रेंड है उसी ट्रेंड में फिर से कन्वर्ट हो जाता है |
Inverted Hammer Candle / पर कब ट्रेड ले और कब नहीं?
आइए पहले जानते है इनवर्टेड हैमर कैंडल पे ट्रेड कब लेना है, अगर मार्केट बुलिश मूव दे रहा है और कहीं पे उसके बाद छोटा गिरावट आता है और कहीं पे सपोर्ट बनता है,या फिर पहले कही पे सपोर्ट था उसके बाद वहीं सपोर्ट से मार्केट फिर से सपोर्ट ले रहा हो और कहीं पे Inverted Hammer Candle बनता है तो आप वहा पे ट्रेड ले सकते है स्टॉप – लॉस रहेगा कैंडल लो का और टारगेट आप 1:2 का ले सकते है |
अगर ट्रेंड लाइन के ऊपर भी बनता है इनवर्टेड हैमर कैंडल तो वहां पर भी आप ट्रेड लोगे सेम स्टॉप लॉस रहेगा कैंडल लो का और टारगेट 1:2 का लेना है ऐसा जगह पे बड़ा प्लेयर लोग पैसा लगाते हैं तो आपका टारगेट हिट बहुत जल्दी होगा या फिर छोटा स्टॉपलॉस चला जाएगा सोचो की मार्केट हाइयर हाइ लगा रहा है और गिर के किसी ट्रेंड लाइन के पास आ रहा है और वहां से फिर से बाइंग स्टार्ट हो जा रहा है तो चांस ज्यादा हाई रहेगा कि यहां से फिर से बाइंग आए ना की सेलिंग आप ट्रेंड के साथ में रहोगे तो ज्यादा पैसा बनेगा ना कि ट्रेंड के अगेंस्ट में |
अब जानते हैं मार्केट में इनवर्टेड हैमर बनने के बाद कहां पर ट्रेड नहीं लेना है |
अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में हो और लोअर लो लग रहा हो तो ऐसा जगह पर आपको भूलकर भी ट्रेड नहीं लेना है क्योंकि मार्केट का ट्रेंड डाउन साइड का है तो मार्केट को ज्यादा चांस रहेगा डाउन मूव देने का ना कि हाइ मूव |
अगर मार्केट अप ट्रेंड में हो और किसी रेजिस्टेंस के पास इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता है तो वहां पर भी आपको ट्रेड नहीं लेना है क्योंकि मार्केट में रेजिस्टेंस के पास सेलर एक्टिव रहते हैं तो हो सकता है वहां से वो सेलिंग स्टार्ट कर दे |
सेम इसी तरह आपको ऊपर वाले ट्रेंड लाइन के पास भी इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता है तो यहां पर भी ट्रेड नहीं लेना है क्योंकि अपर ट्रेंड लाइन पर भी सेलर एक्टिव रहते हैं तो यहां से भी सेलिंग आने का चांस ज्यादा होता है |
अगर मार्केट बुलिश मूव दे रहा है और उसके बाद सेलिंग स्टार्ट हो गया और किसी सपोर्ट से 10-12 पॉइंट पहले इनवर्टेड हैमर कैंडल बनता है तो इसका फेल होने का चांस ज्यादा रहेगा क्योंकि सोचो अगर यहां पर कोई ट्रेड लिया तो उसका स्टॉप लॉस रहेगा सपोर्ट के नीचे का तो ये बहुत बड़ा स्टॉप लॉस हो जाएगा यहां पर ट्रेड लेने से रिस्क मैनेजमेंट पूरा खराब हो जाएगा तो यहां पर लोग इंतजार करेंगे मार्केट को अपने सपोर्ट लेवल के पास आने का नहीं तो ट्रेड को नजर अंदाज करेंगे |
यही था इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं Stock Bhoomi पर धन्यवाद |