ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न / Tweezer Top Candlestick Pattern Full Details in Hindi
Tweezer Top Candle Stock Bhoomi

नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम जानेंगे ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में ये कब बनता है और चार्ट पे कैसा दिखता है और इसके ऊपर ट्रेड कैसे लिया जाता है ।

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के पीछे की सायकोलॉजी:-

मार्केट में शॉर्ट टर्म बुलिश मूव आने के बाद कोई रेजिस्टेंस के पास या फिर अपर ट्रेंड लाइन के पास ट्वीज़र टॉप कैंडल बनता है तो इसके पीछे का साइकोलॉजी ये रहेगा सोचो मार्केट में हाइयर हाई मूव आया और कोई रेजिस्टेंस के पास प्राइस पहुंचा तो यहां पर बॉयर बाय करके रेजिस्टेंस के ऊपर स्ट्रांग बुलिश कैंडल (Bullish Engulfing candlestick pattern in hindi) का निर्माण किया ।

और उसके बाद यहां पर सेलर भी एक्टिव हो गए और पिछला कैंडल जहां से बंद हुआ वहीं से सेलर लगातार सेलिंग करके पिछला कैंडल को ढक करके एक स्ट्रांग बेयरिश कैंडल (Bearish Engulfing Candlestick Pattern Full details in hindi) पहले वाला कैंडल का ओपन प्राइस के पास क्लोज करता है तो यह बन जाता है ट्वीज़र टॉप कैंडल ।

इसे देखकर जितना लोग यहां पर खरीदारी किए होंगे उनका कहीं ना कहीं स्टॉपलॉस हिट हो रहा होगा और यहां पर नीचे से जो भी खरीद करके आ रहे हैं वह लोग भी सोचेंगे मेरा अच्छा खासा प्रॉफिट चल रहा है कहीं लॉस में कन्वर्ट न हो जाए इसलिए ट्वीज़र टॉप कैंडल को देखने के बाद जो भी लोग खरीद करके रखे हैं वो लोग बेचना शुरू कर देते हैं और ट्वीज़र टॉप कैंडल को देखकर यहां पर और नया सेलर आते हैं और यहां से सेलिंग करना शुरू कर देते हैं तो मार्केट तेजी से नीचे गिरने लगता है ।

ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न पे ट्रेड कब लें?

अगर मार्केट लोअर लो लगा रहा है और किसी जगह से पुलबैक आता है और उसके बाद अपने रेजिस्टेंस के पास पहुंचता है और वहा पे ट्वीज़र टॉप कैंडल का निर्माण होता है तो आप वहां पे ट्रेड लोगे स्टॉप लॉस रहेगा आपका कैंडल High का या फिर रेजिस्टेंस के ऊपर का अगर रेजिस्टेंस को तोड़ करके कैंडल बंद हो जाता है तो आप समझ जाना मेरा ट्रेड गलत हो चुका है और अपना पोजीशन को Exit कर देना ।

और वहीं आपके साइड में ट्रेड चला तो आप अगर एक लॉट से ट्रेड लेते है तो आपका टारगेट रहेगा 1:2 का अगर वही आप अगर आप दो लॉट या फिर इससे अधिक से ट्रेड लेते है तो आप आधा Quantity 1:2 पे निकाल लेना और आधा Quantity से कोशिश करना ज्यादा से ज्यादा टारगेट बुक करने का ।

ट्रेंडलाइन पे बनता हुआ ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न

अगर पुलबैक के बाद ट्रेंडलाइन पे भी ट्वीज़र टॉप कैंडल बनता है तो आप वहां पे भी ट्रेड लोगे सेम आपका स्टॉप लॉस रहेगा ट्रेंडलाइन के High का अगर
ट्रेंडलाइन को ब्रेक करके कैंडल बंद हो जाता है तो आप अपना ट्रेड को एग्जिट कर देना या फिर कैंडल High का भी स्टॉप लॉस रख सकते है और और टारगेट सेम 1:2 का रहेगा ।

यही था ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं stock bhoomi पर धन्यवाद |

Leave a Comment