अगर आप आईपीओ इन्वेस्टर है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जैसे कि आप जानते हैं इस साल 2024 में बहुत ही कंपनियों के आईपीओ आया है और पैसा डबल करके दिया है इन्वेस्टर को इससे पहले बजाज कंपनी की बजाज हाउसिंग फाइनेंस पहले दिन 128% का रिटर्न दिया था उसके बाद कई आईपीओ पहले दिन पैसा डबल करके दिया एसएमई आईपीओ इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स लिमिटेड ने भी 99.5% का रिटर्न दिया है लगभग बहुत सारी कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन ही पैसा डबल हो गया |
जाने आने वाला आईपीओ का नाम
हाल ही में लिस्टिंग हुआ कंपनी वारी एनर्जी लिमिटेड निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 66% का रिटर्न दिया अभी भी डबल पर ट्रेड कर रहा है जैसे कि आपने कहीं ना कहीं सुना होगा कि एनटीपीसी की सब्सिडी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की आईपीओ आने वाली है |
कैसे मिलेगा ये आईपीओ आपको ?
इसका 11.11.2024 को आरएचपी फाइल होने वाली थी लेकिन अभी तक हुआ नहीं है 12 या 13 नवंबर तक आरएचपी फाइल हो जाना चाहिए अगर इससे पहले आप एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की पैरंट कंपनी एनटीपीसी का एक भी शेयर आपके डिमैट अकाउंट में होना चाहिए उससे आपको यह फायदा होगा की आप एनटीपीसी शेयर होल्डर कोटा में अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा डिमैट अकाउंट से रिटेल कोटा में भी अप्लाई कर सकते हैं 10 नवंबर 2024 को इसका जीएमपी₹25 था अभी जीएमपी डाउन पर ट्रेड कर रहा है आगे कुछ कह नहीं सकते जीएमपी देख कर आईपीओ नहीं लगना चाहिए अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर है तो आप बिंदास इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप आईपीओ गेन इन्वेस्टर है तो आपको थोड़ा वेट कर लेना चाहिए |
जाने कब तक आएगा इसका आईपीओ?
कुछ वेबसाइटों द्वारा इसका आईपीओ खुलने का तारीख 18 या 19 नवंबर को था लेकिन यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है की कब तक आईपीओ खुलेगा |
जाने क्या होगा प्राइस बैंड?
कुछ वेबसाइट द्वारा इसका प्राइस बैंड 100 और 120 के आसपास बताया जा रहा है लेकिन इसका कंपनी के तरफ से कोई भी एलान अभी तक नहीं हुआ है जैसे ही ऐलान होगा आप अपने डिमैट अकाउंट में देख सकते हैं और उसमें अप्लाई भी कर सकते हैं |
सावधान ..
कृपया ध्यान दें कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें हम किसी को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं जिम्मेदारी और अपने
जोखिम पर पर निवेश करें यह हमारा निजी विचार हो सकता है।।