Tweezer Bottom Candlestick Pattern- ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न सीखे हिंदी में

नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम सीखेंगे Tweezer Bottom Candlestick Pattern के बारे में ये पैटर्न कैसा दिखता है और इसे ट्रेड कैसे किया जाता है ।

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न मार्केट में कहा दिखता है?

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न अक्सर आपको डाउनट्रेंड मार्केट में दिखता है ये एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न होता है मतलब अगर मार्केट में डाउनट्रेंड चल रहा हो अगर बड़ा टाइम फ्रेम पर जैसे कि 1D – 4h के टाइम फ्रेम पे बनता है तो यह पैटर्न संकेत देता है कि अब यहां से ट्रेंड रिवर्स हो सकता है ।

अगर कोई बड़ा टाइम फ्रेम पे कोई सपोर्ट के पास ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो यहां पर ये कैंडल बहुत अच्छा तरीका से काम करता है क्योंकि कोई भी सपोर्ट के पास बॉयर पहले से मौजूद होते है |

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न कैसा दिखता है?

अगर आप ट्वीज़र टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न (Tweezer Top Candlestick Pattern) को उलटा कर देते है तो ये बन जाता है ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न ये दो कैंडल के मदद से मिलकर बनता है पहले वाला कैंडल स्ट्रांग रेड कलर का रहेगा ।

इसके बाद वाला जो कैंडल ओपन होगा वो नीचे में बिना परछाई छोड़े हुए पहले वाला बेयरिश कैंडल का ओपन प्राइस के पास जाकर या फिर उसके ऊपर जाकर क्लोजिंग दे देगा इतना होने के बाद आपको चार्ट पे ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न दिख जाएगा ।

Tweezer Bottom Candlestick Pattern / पर ट्रेड कैसे ले?

अगर मार्केट बुलिश मूव दे रहा हो और उसके बाद छोटा सेलिंग आया मार्केट में और किसी सपोर्ट, या ट्रेंड लाइन के पास ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो आप वहा पे बिना डरे ट्रेड लोगे और जितना का आपका स्टॉप लॉस रहेगा उससे डबल का टारगेट लेना है बीच में ट्रेड से नहीं निकलना है ।

अगर आप ऐसा करोगे तो आप एक सक्सेसफुल ट्रेडर नहीं बन पाओगे ऐसा करने से आपका रिस्क मैनेजमेंट (What is Risk Management) पूरी तरह से खराब हो जाएगा और आप मार्केट में ओवर ट्रेडिंग करने लग जाओगे ।

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस कहा सेट करे?

जब भी मार्केट में Tweezer Bottom कैंडलस्टिक पैटर्न बनेगा तो ध्यान देना की जहा से ये पैटर्न बना है क्या वहा पे कोई सपोर्ट है या फिर बॉयर का जगह है अगर आपको इन दोनों में से कुछ भी नहीं मिलता तो आप वहा पे ट्रेड नहीं लोगे ।

अगर मार्केट में किसी सपोर्ट के पास से या फिर बॉयर के जगह से ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो आप वहा पर ट्रेड लोगे और स्टॉप लॉस रखना है कैंडल लोह का या फिर सपोर्ट के नीचे का रख सकते हो ।

ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न का साइकोलॉजी

सोचो मार्केट बुलिश मूव दे रहा है और फिर किसी रेजिस्टेंस के पास से या फिर ट्रेंड लाइन के पास से छोटा सेलिंग आता है मार्केट में तो इसे सिर्फ पुलबैक माना जाता है क्योंकि मार्केट का चलने का तरीका ही ऐसा है एक हाय लगाएगा और उसके बाद एक छोटा लो लगाएगा फिर से एक हाय लगाएगा ।

तो सोचो एक छोटा सेलिंग आने के बाद सपोर्ट के पास से अगर ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो यहां पर बॉयर क्या सोचेगा, सेलर में तो दम ही नहीं है तो ये पैटर्न को देखने के बाद नए बॉयर लोग खरीदना शुरू कर देंगे क्योंकि उन्हें सस्ता दाम में मिल रहा है और उन्हें पता भी चल गया है कि सेलर मजबूत नहीं है इस सपोर्ट के पास ।

यही था ट्वीज़र बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं stock bhoomi पर धन्यवाद |

सावधान ..

कृपया ध्यान दें कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें हम किसी को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं जिम्मेदारी और अपने जोखिम पर पर निवेश करें यह हमारा निजी विचार हो सकता है |

Leave a Comment