नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम जानेंगे शेयर बाजार में निवेश कहा और कैसे किया जाता है, और अपने कैपिटल का कितना पर्सेंट शेयर बाजार में निवेश किया जाता है।
निवेश करने का सही तरीका
शेयर बाजार में निवेश करने के कई तरीके हैं उसमें से सबसे सेफ तरीका म्युचुअल फंड है म्युचुअल फंड एक प्रकार का फंड होता है जिसको अपना फंड भी बोल सकते हैं। म्युचुअल फंड को मैनेज करने के लिए हर म्युचुअल फंड कंपनियों के पास अपना अपना फंड मैनेजर होता है जो की टाइम पर स्टॉक की खरीद बिक्री कब कहां और कितना लगाना है वह लोग अपने हिसाब से करते हैं ।
अगर आपको शेयर बाजार के बारे में थोड़ा जानकारी है तो आप डायरेक्ट शेयर में भी निवेश कर सकते हैं। उसके लिए आपको समय समय पर शेयर की जानकारी और खरीद बिक्री करना होगा और आपको अगर जानकारी नहीं है और इसको देखना भी नहीं है तो आप बिंदास अलग अलग म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
किस म्यूचुअल फंड में निवेश करें
वैसे तो कई प्रकार के म्युचुअल फंड होते हैं हर कंपनी का अपना-अपना एक फंड होता है जो की स्मॉल कैप लार्ज कैप मिड कैप कंपनी की अलग-अलग म्युचुअल फंड होता है जैसे की अगर आपको टेंशन फ्री निवेश करना है तो लार्ज कैप में निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको रिटर्न थोड़ा कम मिलेगा और अगर आप मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो लार्ज कैप के मुकाबले रिटर्न भी थोड़ा ज्यादा मिलेगा। और अगर स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो मिड कैप के मुकाबले रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा
ये भी पढ़े: आईपीओ क्या होता है
म्युचुअल फंड में रिस्क क्या है
म्युचुअल फंड में अलग-अलग फंड में अलग-अलग रिस्क होता है आप जितना रिस्क लीजिएगा उतना ही प्रॉफिट कमा सकते हैं जैसे कि लार्ज कैप म्युचुअल फंड में कंपनी में रिस्क बहुत ही कम होता है लेकिन वह रिटर्न भी थोड़ा कम ही देता है। मिड कैप म्युचुअल फंड में रिटर्न थोड़ा ज्यादा होता है लार्ज कैप के मुकाबले लेकिन रिस्क भी लार्ज कैप के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ही होता है। स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा और रिस्क भी बहुत ज्यादा है इसलिए अलग-अलग फंड में अपने रिस्क के हिसाब से निवेश करना चाहिए
निवेश करने से पहले क्या देखे
अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो
- सबसे पहले आपको सीएजीआर और रोलिंग रिटर्न देखना चाहिए अगर आपको रोलिंग रिटर्न देखने नहीं आता तो आप पिछले 1 साल 3 साल 5 साल ओवर ऑल रिटर्न देख कर निवेश कर सकते हैं ।
- रिस्क पैरामीटर चेक कर सकते हैं और अगर आपको यह भी चेक करने ना आए तो आप बिंदास लार्ज कैप मिड कैप दोनों में निवेश करने वाले म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
- पोर्टफोलियो ओवरलैपिंग ऑफ म्युचुअल फंड देख कर भी आप निवेश कर सकते हैं अब यह पोर्टफोलियो ओवरलैपिंग आपको समझ में ना आए तो आपको म्युचुअल फंड कंपनी की पोर्टफोलियो जैसे की वह किस-किस कंपनी में निवेश करता है और किस सेक्टर की कंपनी में निवेश करता है यह देखकर भी आप निवेश कर सकते हैं अगर आप चेक कर सकते हैं तो सही है अगर नहीं समझ में आए तो हर म्युचुअल फंड कंपनी के नीचे एक होल्डिंग ऑप्शन होता है होल्डिंग पर क्लिक करके आप उसका कहां-कहां कंपनी निवेश करता है यह देख सकते हैं
- कंपनी का फंड मैनेजर कौन है और वह मैनेजर द्वारा निवेश किया हुआ दूसरा म्युचुअल फंड का क्या रिटर्न है यह देखते हुए भी आप निवेश कर सकते हैं फंड मैनेजमेंट पर क्लिक करके कंपनी का फंड मैनेजर भी देख सकते हैं
- रिटर्न और रैंकिंग देख कर भी आप निवेश कर सकते हैं इससे आपको यह पता चलेगा कंपनी का कब कितना रिटर्न दिया और कितने टाइम में कितना पर्सेंट रिटर्न दिया।
कितना निवेश करे
वैसे तो निवेश करने की कोई सीमा नहीं है आप जितना निवेश करते हो उतना आपको लाइफ में काम आ सकता है आप पर निर्भर करता है कि आप कितना निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको उतना ही निवेश करना चाहिए जितना निवेश हमेशा कर सके। अगर आपको यह समझ में ना आए तो 50% 30% 20% रूल को भी अपना सकते हैं।
50%30%20% रूल क्या होता है
अक्सर अपने कहीं ना कहीं सुना होगा की 50% 30% 20% रूल के साथ चलना चाहिए। यह रूल क्या होता है।
तो इस रूल के बारे में सबसे पहले हमको यह समझना पड़ेगा 50% 30% और 20% यह तीन संख्या है और आपको अपनी कमाई को तीन भाग में बांटना होगा तीन भाग में बाटेंगे कैसे इसके बारे में आपको हम बताते हैं अपनी कमाई का 50% रोज की जरूरत पर खर्च करेंगे जैसे खाना पीना और रोज की जरूरत वाली समान पर खर्च करेंगे। अब आते हैं 30% आप अपने सपना को पूरा करने के लिए खर्च कर सकते हैं जैसे की मूवी नेटफ्लिक्स का बाइक या मोबाइल कुछ भी हो सकता है।
और सबसे जरूरी 20% अपने फाइनेंशियल गोल के लिए निवेश करना जरूरी है जैसे की कोई सपनों का घर, टूर पैकेज , बच्चों के एजुकेशन, अपने रिटायरमेंट के लिए भी हो सकता है।
निवेश क्यों करने चाहिए
निवेश करने से फायदा या होगा कि आप छोटे-छोटे टुकड़ों में निवेश करेंगे और आगे चलकर एक बड़ा अमाउंट मिलेगा उस पैसे से आप कोई भी काम कर सकते हैं। जैसे मेडिकल इमरजेंसी या कोई सपनों का घर या बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट की सहारा, बच्चों की शादी, या कोई भी काम कर सकते हैं। आप एक साथ में बहुत बड़ा अमाउंट इकट्ठा नहीं कर सकते हैं इसलिए आपको छोटे-छोटे अमाउंट में निवेश करना जरूरी है
डिस्क्लेमर ?
कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है