22 नवंबर को एक ऐसा आईपीओ आया की खुलते ही टूट पड़े निवेशक हम बात कर रहे हैं।C2C Advanced Systems Ltd सी2सी एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड की
कब ओपन हुआ
आपको बता दे की यह आईपीओ 22 नवंबर शुक्रवार को ओपन हुआ और 12:00 बजे तक लगभग 10 गुना सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एनएससी के मुताबिक 31,34,400 शेयर की जगह 2,86,74,600 बोलिया प्राप्त हुई है अभी तो पहले ही दिन है।
कब तक लगा सकते हैं बोली
यह आईपीओ में आप 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं और आपको बता दे यह आईपीओ एक SME आईपीओ है और आप आप रिटेल कोटा में कम से कम 1लॉट यानी 600 शेयर की बोली लगा सकते हैं और एचएनआई कोटा में कम से कम 2 लॉट और ज्यादा से ज्यादा 3 लॉट के लिए बोली लगा सकते है।
क्या चल रहा है GMP
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के ग्रे मार्केट प्रीमियम 110% चल रहा है Investorgain.com के मुताबिक ग्रे मार्केट प्रीमियम में 245 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम चल रहा है चल रहा है। इसका मतलब यह शेयर 226 के मुकाबले 471 रुपए के प्राइज पर लिस्ट होने की संभावना है मतलब पहले दिन निवेशकों को 110% की लाभ मिल सकता है।
कुछ जानकारी
यह कंपनी आईपीओ से 99.7 करोड रुपए जुटाना चाहता हैं एक लॉट में 600 शेयर रखा गया है जिसका एक शेयर की कीमत 214 रुपए से 226 रुपए तक है। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 600 शेयर की बोली लगाने के लिए कम से कम 135,600 लगाना होगा कंपनी ने घोषणा किया है कि एंकर निवेशक से 28.23 करोड रुपए जुटा चुका है सी2सी एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड की बोली 22 नवंबर से 26 नवंबर तक लगा सकते हैं और इसका एलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 29 नवंबर तक होगा
कंपनी क्या काम करता है
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, जो पहले सी2सी डीबी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। भारत में स्वदेशी रूप से विकसित डिफरेंस प्रोडक्ट कंपनी को प्रदान करने वाला वर्टिकल डिफरेंस सॉल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक प्रोवाइड है जो कि बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है
ये भी पढ़े: आईपीओ क्या होता है
अलॉटमेंट कहां चेक करें
आप इस आईपीओ की अलॉटमेंट linktime.co.in पर चेक कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं
(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है।)