220 रूपये पे जाएगी 157 रूपये के भाव का ये शेयर जाने नाम

नमस्ते दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसा शेयर के बारे में बताने वाला हूँ जो आने वाला समय में आपको कर सकता है मालामाल अभी इस शेयर का दाम 157 रूपये पर चल रहा है पर आने वाला दिनों में ये शेयर आपको 220 रूपये का दाम पर मिलेगा।

इस शेयर में प्रमोटर का होल्डिंग है 88.58% का वही रिटेल होल्डिंग 8.83% का है ये शेयर में म्यूचुअल फंड्स का होल्डिंग 1.33% का है। और इसका मार्केट कैप ₹27,612 करोड़ का है।

क्या करती है ये कंपनी और नाम क्या है

ये एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी का काम है कच्चे तेल को रिफाइन करके उससे पेट्रोलियम बनाना और यह कंपनी का नाम ( एमआरपीएल ) जिसका पूरा मतलब (Mangalore Refinery & Petrochemicals Limited) होता हैं इस कंपनी का स्थापना 1987 में कर्नाटक के मैंगलोर डिस्ट्रिक्ट में हुई थी।

तकनीकी विश्लेषण एमआरपीएल शेयर

एमआरपीएल शेयर में लगातार लंबे समय से डाउनट्रेंड देखने को मिल रहा है। आपको ये शेयर में लगातार लोअर लो लोवर हाई वाला पैटर्न देखने को मिल रहा होगा। लेकिन 22 नवंबर 2024 को एमआरपीएल के शेयर में 8.41% की तेजी देखने को मिली है।

तकनीकी विश्लेषण एमआरपीएल शेयर

जहां से एमआरपीएल का शेयर में तेजी देखने को मिली है वहां पर एक बहुत बड़ा सपोर्ट है क्योंकि पहले भी 145 रूपये के लेवल से एमआरपीएल के शेयर में तेजी देखने को मिली थी। और 22 नवंबर 2024 को भी एमआरपीएल के शेयर में 145 रूपये के सपोर्ट लेवल के पास से लगभग 15 पॉइंट का तेजी देखने को मिली हैं। तो इससे ये पता चलता है कि 145 रूपये के सपोर्ट लेवल के पास बॉयर मौजूद है और इस लेवल के पास मार्केट जब भी जाता है तो बॉयर खरीदने लगते है।

ये भी पढ़े: किस म्यूचुअल फंड में निवेश करें

पर वहीं ये शेयर में 170 रूपये के लेवल पे रेजिस्टेंस है हो सकता है शेयर का दाम 170 रूपये के पास जाने के बाद वहां से सेलिंग आ जाए अगर 170 रूपये के लेवल पर जो रेजिस्टेंस है अगर उसको तोड़ता है तो एक बड़ा तेजी देखने को मिलेगा और शेयर का दाम 220 तक भी जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है।)

Leave a Comment