नमस्ते दोस्तों, अगर बात करें वोडाफोन आइडिया की तो यह कंपनी का शेयर में लगातार गिरावट हुई है बीते पिछले कुछ दिनों में एक दिन भी पॉजिटिव क्लोजिंग नहीं किया है ये कंपनी का शेयर। ऐसे में बहुत तगड़ा लॉस हो चुका है वोडाफोन आइडिया का निवेशकों को जो 15, 16 रूपये के दाम पर खरीद करके बैठे हुए थे इस कंपनी का शेयर।
जो स्टॉक 15, 16 रूपये के दम पर ट्रेड कर रहा था वह अभी 6 रूपये के दाम पर आ गया है। कहां पर जाकर रुकने वाला है किसी को कुछ नहीं पता क्या और भी भारी नुकसान हो सकता है।
क्यों गिर रहा है वोडाफोन आइडिया का शेयर
वोडाफोन आइडिया का शेयर गिरने का कारण यह भी हो सकता है वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड का यूजर कम होना 4G कैपेसिटी में कवरेज बढ़ रहा है, उसके बावजूद भी वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड का सब्सक्राइबर काम हो रहा है। इसके पीछे का कारण ग्रामीण इलाकों में कवरेज कम होना भी हो सकता है।
पिछले दो-तीन महीना में देखे तो सभी कंपनियों ने रिचार्ज महंगा कर दिए हैं जिसमें वोडाफोन आइडिया भी शामिल है ऐसे जो यूजर दो-दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते थे वो अब एक ही कर रहे है। अब ग्राहक को जिस कंपनी का इंटरनेट स्पीड ज्यादा फास्ट मिलेगा अब कस्टमर उसी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करेंगे तो इंटरनेट स्पीड के मामले में वोडाफोन आइडिया कमजोर है बाकी कंपनियों से।
इसके वजह से वोडाफोन आइडिया का ग्राहक जाएगी दूसरे कंपनी के तरफ क्योंकि वोडाफोन आइडिया के मुकाबले दूसरे टेलीकॉम कंपनी इंटरनेट स्पीड के मामला में वोडाफोन आइडिया के ऊपर काफी हद तक भरी पड़ती है।
ये सभी होते देखकर जो चलाक निवेशक है वो अपना पैसा जो वोडाफोन आइडिया कंपनी के शेयर में निवेश किए है वो लोग अपना पैसा वोडाफोन आइडिया कंपनी के शेयर से निकाल रहे होंगे शायद यही वजह हो सकता है, वोडाफोन आइडिया कंपनी के शेयर गिरने के पीछे का
ये भी पढ़े: Penny stocks under 10 Rs
शेयर के बारे में जानकारी
वोडाफोन आइडिया का शेयर में रिटेल इन्वेस्टर का होल्डिंग सबसे ज्यादा 45.10% का है, और वहीं प्रमोटर्स का होल्डिंग ये कंपनी का शेयर में 37.32% का है, म्युचुअलफंड का होल्डिंग इस कंपनी में 4.10% का है। कंपनी का मार्केट कैप ₹46,490 करोड़ का है।
शेयर में दूर-दूर तक कहीं पर भी सपोर्ट नहीं दिख रहा है शेयर लोअर लो लोअर हाई का पैटर्न बना रहा है, डेली टाइम फ्रेम के चार्ट पर देखने पे एक सपोर्ट दिख रहा है जो 5.71 रूपये के आस पास है शेयर में लगातार सेलिंग जारी रहा तो आपको वोडाफोन आइडिया का शेयर 5.71 रूपये के पास दिखेगा।
अगर वहां से बॉयर लोग खरीदना स्टार्ट करते हैं तो 5.71 रूपये के सपोर्ट लेवल से बाइंग आ सकता है और शेयर के दाम में भी तेजी देखने को मिलेगी, पर अगर 5.71 रूपये के सपोर्ट वाले लेवल भी टूट जाता है। तो बॉयर लोग जो 16 17 रूपये के दाम पर वोडाफोन आइडिया का शेयर खरीदे थे उनके लिए खतरा और भी बढ़ जाएगा।
5.71 रूपये के बाद सपोर्ट लेवल आपको वीकली टाइम फ्रेम पे 4.58 रूपये के आस पास देखने को मिलेगा क्योंकि 5.71 रूपये के बाद दूसरा कोई सपोर्ट लेवल वोडाफोन आइडिया के शेयर में नहीं हैं।।
(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है)