Triveni Turbine Share: में अभी निवेश करना क्या सही फ़ैसला है

Triveni Turbine Share: बीते कुछ कारोबारी दिनों में त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही की बात है त्रिवेणी टर्बाइन का शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई 885 रुपये को छुआ है। कल के दिन यानि 26 नवंबर 2024 को ₹120 पॉइंट से भी ज्यादा का मूव देखने को मिला था। आज यानी 27 नवंबर 2024 को Triveni Turbine शेयर का दाम ₹840.95 पे चल रहा हैं।

त्रिवेणी टर्बाइन शेयर का 52 वीक हाई 885.00 रुपये है, और वहीं इस कंपनी के शेयर का 52 वीक लो 350.35 रुपये का है।

Fundamentals

Mkt Cap ₹26,203Cr ROE 28.91%
P/E Ratio(TTM) 83.18 EPS(TTM) 9.91
P/B Ratio 24.04 Div Yield 0.44%
Industry P/E 91.24 Book Value 34.29
Debt to Equity 0.01 Face Value 1

 

क्या अभी ये शेयर में निवेश करना सही रहेगा?

एक्सपर्ट के मुताबिक त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) कंपनी का शेयर अभी ऑल टाइम है पर ट्रेड कर रहा है। जब भी किसी शेयर का क़ीमत, या फिर इंडेक्स या क्रिप्टो अपने ऑल टाइम हाई पे पहुंचता है तो वहां से सेलिंग देखने को मिलता है।

ये भी पढ़े: जोमैटो में तेजी की वजह क्या है

इसके पीछे का साइकोलॉजी ये होता है, जो भी निवेशक पहले से कोई शेयर क्रिप्टो या इंडेक्स में निवेश कम कीमत पर किए हुए है उनको कही ना कही अच्छा मुनाफा चल रहा होता हैं। तो वो लोग अपना प्रॉफिट बुक करने लगते हैं इसके वजह से भाव जब अपना ऑल टाइम हाई पे पहुंचता है तो वहां से प्रॉफिट बुकिंग दिखाई देता है। मतलब वो शेयर या फिर इंडेक्स अपना ऑल टाइम हाई पे पहुंचा हैं उसमें एक पुलबैक देखने को मिलता है।

Triveni Turbine Share Chart

27 नवंबर 2024 के डेटा अनुसार यह शेयर में अभी पुलबैक, मतलब प्रॉफिट बुकिंग हो रहा हैं। ये नहीं बता सकते कि प्रॉफिट बुकिंग कितना दिनों तक चलेगा। प्रॉफिट बुकिंग के बाद निवेशक इच्छुक रहेंगे शेयर में निवेश करने के लिए तो इस शेयर का दाम फिर से आपको तेजी में दिख सकता है।

(डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें स्टॉकभूमि आपको कभी भी निवेश करने की सलाह नहीं देता शेयर बाजार जोखिम से भरा हुआ है कृपया कोई भी निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें स्टॉकभूमि पर दिया गया विचार स्टॉकभूमि का निजी विचार हो सकता है)

Leave a Comment